तीर्थ राज प्रयाग महाकुम्भ मे हुई भगदड़ मे मरने वाले श्रद्धालुओ के प्रति सामाजिक न्याय मोर्चा ने सम्वेदना वक्त किया

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो,उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह क्रांति एव राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक प्रेस बयान जारी करते हुये तीर्थ राज प्रयाग महाकुम्भ मे मची भगदड़ की घटना पर दुख जताते हुये मृतक श्रद्धालुओ के प्रति गहरा शोक सम्वेदना व्यक्त किया है।मोर्चा नेताओं ने कहा कि महाकुम्भ मे मची भगदड़ की घटना अत्यंत ही दुखद है । किस कारण से इस तरह की घटना हुई इसकी पुरी जांच यूपी सरकार को करवानी चाहिए।

मोर्चा नेताओं ने इस घटना मे मारे गये श्रद्धालुओ के परिजनो को केन्द्र सरकार से १०-१० लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुये कहा कि इस घटना मे घायल हुये श्रद्धालुओ को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क इलाज़ एव मुआवजा के रुप मे २-२ लाख रुपये देना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री योगि आदित्यनाथ जी को पुरे मामले की जांच करवाना चाहिए कि किस कारण से इस तरह की घटना घटी।

नीलमणि पटेल
प्रवक्ता