NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के जाने के दौरान नासरीगंज मोड़ पर दिलीप जयसवाल का भव्य स्वागत

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाने के दौरान नासरीगंज मोड़ के पास प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल का दिनारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी का गद्दा देकर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर अखिलेश कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का आगमन हम सभी के लिए गर्व की बात है, और उनके नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और NDA की एकजुटता से ही आगामी चुनावों में भारी सफलता प्राप्त होगी।

कार्यकर्ताओं ने श्री जयसवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से शैलेश मिश्रा, गुड्डू सिंह, विनय कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, पिंटू मिश्रा, मुन्ना कुशवाहा, झुन्ना सिंह, अखिलेश्वर कुमार, पंकज कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।