पूर्व सांसद ज़द (यू ) नेता अली अनवर, भगीरथ मांझी, पद्म श्री डॉ जगदीश प्रसाद, मनोज प्रजापति सहित अन्य के कॉंग्रेस पार्टी में शामिल होने से कॉंग्रेसजनों में हर्ष

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दिल्ली में कॉंग्रेस कार्यालय में पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी, पद्मश्री प्रख्यात चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद, अखिल भारतीय कुम्हार प्रजापति संघ के बिहार के अध्यक्ष मनोज प्रजापति सहित अन्य के कॉंग्रेस पार्टी में शामिल होने पर आज गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने उस पल के प्रमुख तस्वीरों के साथ गया जिला कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर उपस्थित गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र कुमार निराला, शशि कांत सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, टिंकू गिरी, रामसेवक प्रसाद, शशि गुप्ता, सुनील कुमार राम, शिव नाथ प्रसाद आदि ने कहा कि संपूर्ण बिहार में गरीब पसमांदा मुश्लिम के बीच वर्षों से काम करने वाले पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी, मध्य- दक्षिण बिहार के महादलित मांझी जाती के बीच दिन-रात काम करने वाले भगीरथ मांझी, दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य निदेशक रहे, बिमार गरीब मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को सदैव इलाज कराने के लिए तत्पर रहने वाले डॉ जगदीश प्रसाद, अति पिछड़ा कुम्हार प्रजापति जाति के उत्थान के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले मनोज प्रजापति , आम आदमी पार्टी के डॉ निशांत आनंद सहित अन्य कई प्रमुख नेताओ के कॉंग्रेस पार्टी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत तथा सशक्त होगी।

नेताओ ने कहा कि गया जिला के नीमचक बथानी अनुमंडल के अतरी, मोहडा प्रखंड अंतर्गत गहलोर घाटी निवासि माउंटेन मैन के पुत्र भगीरथ मांझी जिन्हें कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विगत 18 जनवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में घंटों गुफ़्तगू करने एवं सम्मानित करने से अभिभूत हो कर इनके कॉंग्रेस पार्टी में शामिल होने से मध्य- दक्षिण बिहार में कॉंग्रेस पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।नेताओ ने कहा कि गया जिला कॉंग्रेस कमिटी भगीरथ मांझी को स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में सम्मानित करने का काम करेगी, तथा उन्हें संपूर्ण गया जिला में भ्रमण कराने तथा उन्हें गया जिला के तीन अनुसूचित जाति के आरक्षित विधानसभा सीट में जहां से इनकी इच्छा होगी वहां से विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग पार्टी आलाकमान से करेगी।
नेताओ ने कहा कि एक साथ ज़द ( यू), आम आदमी पार्टी, के प्रमुख नेताओ का कॉंग्रेस पार्टी में शामिल होने से यह प्रमाणित होता है कि इंडिया गठबंधन के नायक कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी ही है।नेताओ ने कहा कि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर गया जिला के सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम में भगीरथ मांझी, एवं डॉ जगदीश प्रसाद को सम्मिलित रहने का भी अनुरोध किया जाएगा।