धर्म को सेवा से जोड़कर सनातन धर्म की रक्षा करते थे आचार्य किशोर कुणाल – शुभ्रा त्रिपाठी

WhatsApp Image 2024-12-29 at 6.50.26 PM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका शुभ्रा त्रिपाठी ने पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल सनातन धर्म की रक्षा में अभूतपूर्व योगदान रहा है। उनके निधन से सनातन धर्म में एक रिक्त स्थान हो गया है। ऐसे महान विभूति को शत-शत नमन। भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य प्रदान करें।

त्रिपाठी ने आगे कहा कि आचार्य किशोर कुणाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। एक साहसी प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ सनातन धर्म और सनातन अनुयायियों की कैसे रक्षा की जाए, इस पर उन्होंने ज्यादा काम किया। साथ ही अब पटना की पहचान बन चुके स्टेशन के महावीर मंदिर को उन्होंने पूरे देश में प्रसिद्धि दिलाई। आचार्य किशोर कुणाल की अद्भुत प्रबंधन का नतीजा रहा है कि उन्होंने धर्म को इस कदर सेवा से जोड़ा है कि अब सनातन धर्म में यदि कोई दान आदि करता है तो उन्हें इस बात पर विश्वास रहता है कि उनके दान की राशि किसी सेवा कर्म में लग रही है। आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर ट्रस्ट के जरिए पटना में भव्य महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय सहित कई सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या में बन रहे भव्य भगवान श्री राम मंदिर के लिए ट्रस्ट के तरफ से सबसे पहले 10 करोड रुपए दिए थे। आज के दिन अयोध्या में हर रोज पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के तरफ से दरिद्र नारायण भोजन कराया जाता है।

मैडम त्रिपाठी ने आगे कहा कि आचार्य किशोर कुणाल के किए गए कार्यों को सदियों तक लोग याद करेंगे। उन्होंने धर्म के जरिए सेवा का एक अलग अध्याय लिखा है। जब प्रशासनिक अधिकारी रहे तो उन्होंने कई साहसिक कार्य किए थे। गुजरात कैडर के पुलिस अधिकारी के रूप में उनकी एक तरह तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर गिनती होती थी। इस समय उनके निधन से पूरे सनातन धर्म और उनके चाहने वालों में गहरी शोक की लहर है।