66 प्रांत अधिवेश में सॉफ्टबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी शशि कुमार को प्रांत सह मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया

WhatsApp Image 2024-12-28 at 5.53.19 PM

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66 प्रांत अधिवेश में सॉफ्टबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी शशि कुमार को प्रांत सह मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया । जिससे कि खेल जगत में काफी खुशी का माहौल है। जिसमें सॉफ्टबॉल संघ के महासचिव प्राची शर्मा जी ने बधाई दी

और साथ साथ संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी बिपिन कुमार,रवि रॉय,राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, मोनू,विष्णु सहित संघ के अभिभावक अजय नारायण शर्मा ,मधु शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि आप आगे भी अपने शिर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में अपने कर्त्तव्य पथ पर अडिग रहकर परिषद को एक नया आयाम प्रदान करेंगे।