भारत के आर्थिक सुधारों के प्रणेता, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सम्पूर्ण भारतवासी मर्माहत- कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2024-12-27 at 3.28.57 PM

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार)-भारत के आर्थिक सुधारों के प्रणेता, पूर्व प्रधानमंत्री, अति साधारण व्यक्तित्व के प्रतिमूर्ति डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वावधान में स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।सर्वप्रथम स्व डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के पाश्चात्य एक मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि इनके पुण्य आत्मा को अपने चरण श्री में स्थान दें।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया।श्रद्धांजलि सभा में शामिल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, टीकारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुमंत्र कुमार, जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, दीपिका सय्यार मिश्रा, शिव कुमार चौरसिया, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, भुवन राम, राम सेवक कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, शैलेश चौधरी, शशि कांत सिन्हा, विपिन बिहारी सिन्हा, नंदु चंद्रबंशी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, श्रीकांत शर्मा, धीरज कुमार वर्मा, अमरजीत कुमार, कुमार ओंकार शक्ति, बृजेश राय, लालसा देवी, धर्मेंद्र कुमार निराला, नवाब अली, शशि कांत सिन्हा, रणजीत कुमार सिंह, मदीना खातून, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद ताज उद्दीन, विकास यादव, आदि ने कहा कि सन 1991 में देश के लिए अर्थिक उदारीकरण, चहुंमुखी विकास के उनके द्वारा खोले गए रास्ते पर आज मंजिले दौड़ रही है, भारत आज विश्व के प्रमुख विकसित देशों की शृंखला में है।

नेताओ ने कहा कि इनकी विद्वता, सज्जनता, सरलता, सर्वहारा स्वभाव, ईमानदारी, व्यक्तित्व भारत की जनमानस हमेशा याद रखेगी।
नेताओ ने कहा कि इनके प्रधानमंत्री काल में सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार, शिक्षा का अधिकार देकर देश के 140 करोड़ महान जनता के लिए संजीवनी का काम कर रहा है।नेताओ ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लगातार सात दिनों तक राष्ट्रीय शोक घोषित करते हुए सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।नेताओ ने कहा कि इनके निधन पर देशभर के सभी राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, किसान मजदूर संगठन, आमजन इस महापुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
भवदीय