भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन

विश्वनाथ आनंद .
पटना( बिहार)- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. बताया जाता है कि उनकी उम्र 92 वर्ष हो गई थी. वह काफी दिन से बीमार रह रहे थे. कांग्रेसी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि मनमोहन सिंह का निधन होना कांग्रेस के ही नहीं बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति हुआ है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ विवेकानंद मिश्रा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने देश के लिए जो कार्य किया है जिनको भूला नहीं जा सकता. उन्होंने आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को धैर्य ,शक्ति एवं साहस देने की कामना किया. इसी तरह कांग्रेस के कई नेताओं ने भी संवेदना प्रकट किया.