चोरों के आतंक से परेशान है टिकारीवासी- शिववल्लभ मिश्रा

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोरों के आतंक से टिकारीवासी काफी परेशान हैं. इस संबंध में बेनीपुर ग्राम निवासी सह भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव वल्लभ मिश्रा ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि टिकारी स्थित बेनीपुर में चोरों ने बंद कमरे में ताला तोड़कर घर में रखें सामानों को चुराकर नौ दो ग्यारह हो गया. जिसकी सूचना बेनीपुर निवासी ने लिखित रूप से स्थानीय थाने में दिया है. चोरों द्वारा घटना का अंजाम पहली बार नहीं है बल्कि कई घटनाएं की है.
उन्होंने आगे कहा कि चोरों के आतंक से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं. श्री मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती नहीं किया जाता है. जिसके कारण चोरों का मनोबल सर चढ़कर घटना का अंजाम दे रहा है. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है. श्री मिश्रा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया से चोरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया है.