बांग्लादेश संकट के विरुद्ध बिहार के औरंगाबाद में राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले निकाला गया आक्रोश मार्च
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार के दिन राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले बांग्लादेश संकट के विरुद्ध ब्लॉक मोड़ सत्येंद्र नगर से संपूर्ण शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. इस संबंध में राष्ट्रीय भारतीय समाज के समर्थको, कार्यकर्ताओं, एवं संतों ने आक्रोश मार्च निकालते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार मूकदर्शक बनकर हिंदू, सिख, जैन एवं बौद्ध लोगों पर हो रहे अत्याचार को देख रही है. एवं नंगा नाच करवा रही है. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश सरकार हो रहे अत्याचारों पर अंकुश नहीं लगाती है ,तो विवश होकर हिंदू समाज के लोग धरना प्रदर्शन से लेकर सड़कों पर चट्टानी एकता का परिचय देने के लिए बाध्य हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में संकट को लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवं भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजने हेतु जिला पदाधिकारी के समक्ष सौपा गया है.
उन्होंने आगे कहा कि ज्ञापन में लिखा गया है बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो, इस्कॉन के सन्यासी चिनमय कृष्ण दास को जेल से मुक्त करें. उन्होंने आगे कहा है कि महामहिम राष्ट्रपति एवं भारत के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र के साथ वार्ताकर हो रहे अत्याचार को अभिलंब रोक लगाऐ. आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए निंदा किया. कार्यक्रम में शामिल होने वालों में देवेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अजीत कुमार, डॉक्टर संजीव रंजन, उमाशंकर पोद्दार ,सुमन कुमार सिंह ,बजरंगी प्रसाद, राजीव प्रताप सिंह ,विकास कश्यप, राजीव कुमार ,दीपक कुमार, ऋषिकेश कुमार ,सुजीत कुमार सिंह ,रविंद्र कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह, शिवनंदन पांडे ,प्रभु नारायण सिंह, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, मणिराज शर्मा, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार सिंह ,सोनू कुमार, रंजय अग्रहरि, सुजीत कुमार सिंह, धीरज कुमार ,अखिलेश कुमार ,अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, अनंत ठाकुर, सुनील कुमार, सुनील कुमार उर्फ छोटू, आदित्य श्रीवास्तव, अमित अघोरी विनोद कुमार सिंह, सहित सैकड़ो लोगों का नाम शामिल है.