बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन व बांग्ला देश सरकार को जागने को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने 3 दिसंबर को ब्लॉक मोड़ पर करेंगे धरना प्रदर्शन- विनोद कुमार

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन व बांग्लादेश सरकार को जगाने को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने तीन दिसंबर को ब्लॉक मोड़ पर धरना प्रदर्शन करेंगे. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं पतंजलि के विनोद कुमार ने कहीं. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से क्या आपको कोई फर्क नहीं पड़ता?क्या? आपको लगता है कि वहां के हिंदू भाई बहनों ने कोई गलती की है?फिर निरंतर उनको ऐसी सजा क्यों?

जिस संत ने भुखमरी और कोरोना में बिना जात धर्म देखे सभी को नि:शुल्क भोजन कराया। वैसे इस्कॉन के संत, स्वामी चिन्मयानंद को बांग्लादेश में प्रताड़ित किया जा रहा है।श्री कृष्ण के उस परम भक्त के लिए जो, हिंदुओं के अधिकारों के लिए अपनी जिंदगी को दाव पर लगा रहा है,हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार देख और सुन कर आपके मन में उनके प्रति सहानुभूति,दुख,दर्द है तो आप सोच रहे होंगे कि मैं अपने भाइयों को कैसे मदद कर सकता हूं तो # दिनांक 3/12/24 दिन मंगलवार को 10:30 बजे दिन में ब्लॉक मोड पर वहां के हिंदुओं के समर्थन एवं बांग्लादेश सरकार को जगाने के लिए धरना प्रदर्शन में आप उपस्थित हो कर अपनी एकजुटता का परिचय दे ।क्या आप अपने बहुमूल्य समय में से थोड़ा सा समय नहीं निकाल सकते??अगर निकाल सकते हैं तो, हम उनके लिए रामसेतु में लगी गिलहरी के समान ही कुछ प्रयास करते है.