उत्पाद थाना के पुलिस गाड़ी से महुआ तस्कर को मारा टक्कर अस्पताल में भर्ती।

संवादाता,
शेरघाटी।झारखंड की ओर से महुआ की खेप लेकर आ रहे बाइक सवार को उत्पाद विभाग के वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को उत्पाद विभाग के कर्मियों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया.
घायल की पहचान शहर के पीपरपाती मुहल्ला निवास सुरेंद्र पासवान के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ दिया. इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची शेरघाटी थाने की पुलिस ने उग्र लोगों को समझा बूझकर शांत करवाया.
परिजनों को हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया. अस्पताल पहुंचे एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटनाक्रम की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार सुरेंद्र पासवान महुआ की खेप लेकर झारखंड की ओर से घाघर के रास्ते शेरघाटी की ओर आ रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने महुआ लदा बाइक का पीछा किया. लेकिन बाइक सवार ने पुलिस गाड़ी देखकर अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी. परिजनों का आरोप है कि पीछा करने के दौरान शेखपुरा मुहल्ला के समीप स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में पीछे से धक्का मार दिया. जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गया और तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने उसे रौंद दिया. जिससे बाइक सवार सुरेंद्र पासवान बुरी तरह जख्मी हो गया.
परिजनों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम ने जानबूझकर बाइक में धक्का मार दिया जिससे यह हादसा हुआ.
परिवार वालों का आरोप है कि पैसे के चक्कर में उत्पाद विभाग के लोग आए दिन बाइक सवारों का पीछा करते हैं. वहीं जानकार बताते हैं कि शराब एवं महुआ की सेटिंग का गाड़ी अगर सड़क से गुजरता है, तो उसे कोई कहने और पूछने वाला नहीं होता परंतु जिसकी सेटिंग नहीं होती है उत्पाद विभाग वाले उसका पीछा कर उससे पैसे वसूलते हैं जो लोग पैसे नहीं देते हैं उन्हें पड़कर बंद कर देते हैं या जेल भेज देते हैं.
अस्पताल में हंगामा कर रहे घायल के परिजन चंदन ने पुलिसकर्मियों के समक्ष कहा कि अगर रुपए गिन कर देते हैं तो काम तो करेंगे. सभी लोग अलग से पैसा मांगते हैं तो कोई कहां से दे पाएगा. उसने कहा कि पैसा लेते वक्त चाहे पुलिस वाले हो या उत्पादन वाले अपना हिस्सा लेकर धीरे से पैकेट में रख लेते हैं. वहीं घायल का भाई वीरेंद्र पासवान ने कहा कि अगर कोई महुआ लेकर आता रहेगा तो पुलिस उसे धक्का मार कर जान ले लेगी यह कहां से न्याय उचित है आप उसे पकड़ कर जेल भेजिए ना की उसके उपर गाड़ी चढ़ा दिजीए।
फिलहाल घायल का इलाज गया मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है।