बिहार में पलायन को रोकना लेट्स इंस्पायर बिहार का उद्देश्य: विकास वैभव

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बिहार के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत 1 दिसंबर को सासाराम में होने वाले वृहद जन संवाद को लेकर गुरुवार को आईपीएस व लेट्स इंस्पायर बिहार के सूत्रधार विकास वैभव ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कार्यक्रम की जानकारी दी। आईपीएस विकास वैभव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो । शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों पर आधारित अभियान में मातृभूमि की समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेकर लघुवादों (जातिवाद, सम्प्रदायवाद, लिंगभेद इत्यादि से उपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने की परिकल्पना है । साथ ही आईपीएस विकास वैभव ने बताया कि यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है और ना ही धार्मिक कार्यक्रम। यह बिहार के युवाओं को नई दिशा और बिहार को विकसित करने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ लाख से अधिक व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से अभियान के अंतर्गत गठित अध्यायों में जुड़कर सकारात्मक योगदान समर्पित करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी 1 दिसंबर को सासाराम में होने वाले वृहद जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य मकसद अभियान के अंतर्गत बिहार में उद्यमिता की व्यापक क्रांति लाने का लक्ष्य है जिससे बिहार में ही रोजगार का अधिकाधिक सृजन हो सके । हर बिहारवासी को शिक्षित एवं स्किल्ड बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़कर एक व्यापक इकोसिस्टम निर्मित करने की आवश्यकता है जिसमें जो युवा स्वरोजगार, स्टार्ट-अप, उद्यम एवं व्यवसाय की ओर बढ़ते हैं उन्हे आवश्यक हरसंभव सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जा सके। विकास वैभव ने बताया कि अभियान के संदेशों को हर ग्राम-नगर के जन-जन तक पहुंचाने तथा उद्देश्यों में समाज के हर वर्ग की अधिकाधिक सहभागिता के लिए बृहत जन संवादों का प्रारंभ बेगूसराय से बीते 10 दिसंबर, 2023 को किया गया जिसमें पचास हजार से अधिक व्यक्ति सम्मिलित हुए थे। उसके बाद 21 जनवरी, 2024 को आरा के महाराजा काॅलेज में द्वितीय बृहत जन संवाद का आयोजन किया गया और अब 1 दिसंबर, 2024 को सासाराम में किया जा रहा है। उसके बाद 8 दिसंबर, 2024 को छपरा (सारण) में चतुर्थ तथा 9 फरवरी, 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में पंचम बृहत जन संवाद आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में 1 दिसंबर को बिहार के सभी जिलों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। मौके पर संत पॉल स्कूल के रोहित वर्मा, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह, डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक अखिलेश सिंह, एम्बिशन लाॅ स्कूल के निदेशक आलोक रंजन, समाजसेवी सत्यनारायण स्वामी, स्वामी नारायण गिरी, श्याम नारायण उरांव, जी एम अंसारी, राम अवतार राय, गणेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।