संविधान ग्रंथ, तो अम्बेडकर भगवान – कॉंग्रेस

मनोज कुमार,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर किए गए गलत टिप्पणी की तीव्र भर्त्सना करते हुए उनकी इस्तीफे की मांग कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने किया है।
मांग करने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, रूपेश चौधरी आदि ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है अम्बेडकर, अम्बेडकर कहने का, अगर इतना लोग भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता जो वक्तव्य पूरी तरह बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान है, क्योंकि हम भारत के 140 करोड़ लोग संविधान को देश का महान ग्रंथ मानते हैं, तो स्वाभाविक रूप से उसके निर्माता को हम भारतवासि भगवान मानते हैं।
नेताओ ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा अम्बेडकर को एक फैशन के तरह नाम लेने के वक्तव्य पर कॉंग्रेस सहित सभी विपक्षि सांसदों के अमित शाह पर हमलावर होने पर प्रधानमंत्री द्वारा भी कॉंग्रेस पार्टी पर अम्बेडकर जी के सम्बंध में तरह-तरह के गलत बयान देकर अमित शाह को बचाने का काम कर रहे थे।
नेताओ ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियांका गाँधी के नेतृत्व में संसद से सड़क तक अपने, अपने हाथों में बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर के चित्र को लेकर ” बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान ” के नारों को बुलंद कर केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग किया।