बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने किया प्रेस वार्ता

मनोज कुमार,
गया मे बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संसद में संविधान पर “चर्चा के वक्त गृहमंत्री अमित शाह का वक्तव्य की “जितना तुम अंबेडकर का नाम लेते रहे हो अगर इतना देर भगवान राम का नाम लेते तो स्वर्ग पहुंच जाते” का राजद पार्टी घोर विरोध करती है। इस वक्तव्य पर पूरे देश भर में संविधान में, डेमोक्रेसी में और सेक्युलिज्म पर विश्वास करने वाले जितने लोग हैं वह आहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आश्चर्य जताया कि वहां पर दलित समुदाय के एमपी देखते रहे यह बहुत ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा हम पूछना चाहते हैं कि भगवान राम नाक से नेटा फेंकते थे तो क्या घी निकलता था, थूक देखते थे तो क्या छुहारा निकलता था। उन्होंने कहा धीरे-धीरे संविधान की शक्ति खत्म की जा रही है जिसका नाम संविधान में नहीं है वही वीर सावरकर का नाम संसद में जोड़ा जा रहा है इससे शर्म की बात और क्या होगी। उन्होंने इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने और देश की जनता से माफी मांगने की मांग की है। प्रेस वार्ता में मखदुमपुर विधानसभा के विधायक सतीश दास भी मौजूद थे।