अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का एक्जीविशन रोड स्थित आशियाना टावर का कार्यालय वर्षो से बन्द है

संजय वर्मा ।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का एक्जीविशन रोड स्थित आशियाना टावर का कार्यालय वर्षो से बन्द है आशियाना टावर एसोसिएशन के सचिव प्रियव्रत सिंह के मुताबिक इस कार्यालय पर मेंटेनेंस का लाखों रु बकाया है जिसके भुगतान के लिये तब के अध्यक्ष दीघा से भाजपा विधायक संजीव चौरसिया से लेकर अब के अध्यक्ष भाजपा विधायक पवन जायसवाल से लेकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश संघी तक सैंकड़ो बार अनुरोध कर चुका हूं पर कोई फलाफल नहीं निकल पाया बकाया भुगतान के कारण कार्यालय का बिजली पहले ही काट दिया गया है बन्द होने के कारण यह असुरक्षित भी हैं।
क्योंकि असामाजिक तत्वों की नजर ऐसे जगहों पर ज्यादा होती है जिसे आसानी से कब्जा किया जा सके प्रियब्रत कि मुताबिक पहले ऐसी स्थिति कभी नही थी जब संगठन के अध्यक्ष गंगा प्रसाद कार्यकारी अध्यक्ष ई कृष्णा प्रसाद थे तब कार्यालय नियमित खुला करती थी हर रोज सैंकड़ो लोग आते जाते थे चहल पहल होती थी सबकुछ रेगुलर था मेंटेनेंस शुल्क हर माह मिल जाया करती थी बन्द रहने के कारण कार्यालय कार्यालय की स्थिति बद से बदतर होती जा रही वाकई यह स्थिति शर्मनाक है क्योंकि संगठन का अध्यक्ष मात्र बन जाने से कुछ नही हो जाता दायित्व भी निभाना सबसे बड़ा धर्म है गिरीश संघी एक के बाद ऐसे नक्कारा अकर्मण्य गैरजिम्मेदार व्यक्तियों को क्यो संगठन का कमान सौंप देते हैं जो पद प्राप्त करने के बाद जिम्मेदारी निभाने से भाग खड़े होते हैं ऐसे लोगो को संगठन से कान पकड़ बाहर कर दिया जाना चाहिए वैश्य समाज के सर्वागीण हित मे वैसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाय जो समाज के उत्थान के लिये दिन रात काम कर सके।