मखपा स्थित विष्णु धाम मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन कार्यक्रम का किया गया समापन

WhatsApp Image 2024-12-16 at 5.38.57 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार )- टिकारी नगर परिषद अंतर्गत मखपा वार्ड में देर रात्रि तक भंडारा कार्य चलते रहा।मखपा स्थित विष्णु धाम मंदिर परिसर में दिनांक 30नवंबर 2024से चली आ रही 11दिवसीय अखंड संकीर्तन कार्यक्रम का समापन दिनांक 11दिसंबर 2024 को हवन कार्य उपरांत देर रात्रि महाभंडारा कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। जय जगदम्बे राधेश्याम गौरी शंकर सीताराम की मूल मंत्र से 11दिन तक गूंज वाद्य यंत्रों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से गूंजते रहा। वातावरण भक्ति भाव से विभोर होते सभी नजर आए।

क्षेत्र के मखपा, बेनिपुर, बाजितपुर, रकसिया, आमाकुमां, बलवापर, मुन्ना बीघा, गोपालपुर सहित दर्जनों ग्राम से आए भक्त गण ने दिन रात लगातार जय जगदंबे राधेश्यान गौरी शंकर सीताराम का गायन करते रहे। पुरुष सहित महिलाएं, बच्चो का अहम योगदान देखा गया। मौके पर मुख्य पुजारी गोपी मिश्र, दिलीप मिश्र, उपेंद्र मिश्र, छोटू मिश्र, सहित ग्रामीण जिनकी भूमिका निभाई जिसमे सुशांत मिश्र, सतेंद्र मिश्र, राजेश मिश्र, बिनोद मिश्र, मधु यादव, शिव बल्लभ मिश्र,शिवम मिश्र, रिशु मिश्र सहित रामजन्म दास, शैलेंद्र दास, शशि पासवान, लक्ष्मी यादव, राजधारी यादव, कमली यादव, सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है। इस बीच देर रात्रि तक भंडारा कार्य में लोग जुटते नजर आए।