पर्यटन विभाग के अधिकारी ने किया माँ तारा नगरी केसपा का भ्रमण- हिमांशु शेखर

WhatsApp Image 2024-12-15 at 7.56.14 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया )- माँ तारा नगरी केसपा ग्राम में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने दौरा किया एवं गांव के विकास में पर्यटन विभाग की भूमिका पर ग्रामीणों से चर्चा किया l पर्यटन विभाग के अधिकारी अभिजीत कुमार के निगरानी में माँ तारा देवी मंदिर का नापी किया गया एवं मंदिर के सौंदर्यकरण का भरोसा दिलाया गया l मंदिर प्रांगण में पर्यटन विभाग की ओर से दुकान बनाने एवं भक्तों की सहूलियत के लिए कई अन्य निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया गया l गांव भ्रमण के दौरान पर्यटन विभाग की टीम गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा, भगवान गणेश की प्रतिमा, कमल का फूल एवं भगवान गौतम बुद्ध के आदमकद प्रतिमा को देखकर आश्चर्यचकित हो गए l ग्रामीण धर्मज्ञाता प्रो. अरुण शर्मा ने उन सभी को गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया

l मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार ने गांव की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया l सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि केसपा ग्राम में पर्यटन की असीम संभावना है,एवं पर्यटन के विकास के आर्थिक समृद्धि के द्वार खुलते है l बिहार सरकार को अविलम्ब केसपा ग्राम को पर्यटन स्थल का दर्जा प्रदान करते हुए वसंतीय नवरात्र में माँ तारा महोत्सव की शुरुआत करनी चाहिएl इस अवसर पर विक्रम कुमार, प्रमोद कुमार, उदय कुमार, कौशल कुमार सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित हुए l