देवराज को बिहार सरकार के द्वारा नौकरी प्रदान किया जाएगा

मनोज कुमार ।
कलिंगा स्टेडियम भुनेश्वर ओडिशा में आयोजित 39 बी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गया जिला के देवराज को गया जक्शन पर गया जिला एथलेटिक्स संघ की और से जोरदार स्वागत किया गया संघ के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार कि योजना मेडल लायो नौकरी पायो के तहत आने वाले समय में देवराज को बिहार सरकार के द्वारा नौकरी प्रदान किया जाएगा देवराज ने प्रतियोगिता में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा 16.84 मीटर थ्रो कर रजत पदक प्राप्त किया देवराज को बुके माला पहनाकर स्वागत किया मौके पर गया जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन आंनद शंकर तिवारी,गया जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मोती करीमी , अंजनि कुमार सिंह ,रवि कुमार पांडेय,रवि कुमार रंजन ने स्वागत किया।
इसी कड़ी में आज प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनको शुभकामनाएं दिया है। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी भी उपस्थित थे।