राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संचालक दिवंगत कृष्ण बल्लभ नारायण सिंह उर्फ छोटे बाबू के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संचालक दिवंगत कृष्णा वल्लभ नारायण सिंह के पुत्र दिवंगत प्रकाश नारायण सिंह उर्फ छोटे बाबू के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बबुआ जी भवन, घोड़ा वाला भवन कृष्ण नयन मैरिज हॉल में किया गया . इस सभा में क्षेत्रीय नेता संघ के कार्यकर्ता व समाज के गणमान्य लोग एकत्र हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में दिवंगत प्रकाश नारायण सिंह को एक समर्पित और निष्ठावान व्यक्ति के रूप में याद किया। कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि छोटे बाबू एक सरल और सच्चे इंसान थे .जिन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए काम किया। उनका निधन समाज और परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।संघ के प्रांतीय संचालक रामनवमी जी, उमेश जी, मोहन सिंह ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकाश नारायण सिंह संघ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सेवा भावना के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। वे न केवल परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों में निष्ठावान थे ,वल्कि समाज में भी उन्होंने कई लोगों की मदद की। उनकी सरलता, ईमानदारी और समाज के प्रति प्रेम को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मोहन सिंह ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति से संघ और समाज दोनों को गहरा दुख हुआ है, लेकिन उनका योगदान और विचार हमें हमेशा प्रेरित करेगा।

इस मौके पर कृष्णा नारायण सिंह ने भी अपने पुत्र के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने हमेशा संगठन और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। उनकी आदर्श जीवन शैली और कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है।समारोह में आए सभी ने दिवंगत प्रकाश नारायण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा का समापन शोक और श्रद्धा भाव के साथ किया गया. सभी उपस्थित लोग उनके योगदान को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। आज के शोक सभा में ज्ञान प्रकाश नारायण सिंह, आनंद प्रकाश नारायण सिंह, ज्योति प्रकाश नारायण सिंह, गुंजन सिंह ,रौशन सिंह जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू , पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा , अनिल स्वामी जिला उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता रामकिशोर सिंह, आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ,क्षितिज मोहन सिंह, डॉ अनुज कुमार ,योगेश कुमार , साहित्य दर्जनों की संख्या में उपस्थित होकर शोक सभा शामिल हुए.