मां उमंगेश्वरी शक्तिपीठ के प्रांगण में मनाया गया महामाया जन्म उत्सव जन्माष्टमी समारोह- पूजा महाकाल बाबा बालमुकुंद पाठक
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड स्थित माँ उमंगेश्वरी शक्तिपीठ के प्रांगण में हर साल की भांति महामाया जन्मोत्सव जन्माष्टमी के दिन मनाया जाता है .इस विशेष अवसर पर माता के दरबार में श्रृंगार पूजा और भण्डार का आयोजन पुजारी परिवार (पूर्णाडीह ) के द्वारा संचालित किया जाता है.इस विशेष अवसर पर पुजारी परिवार के सभी सदस्य और भक्त परिवार उपस्थित रहकर कार्यक्रम संपन्न करते हैं. यह कार्यक्रम पूजा महाकाल बाबा ( बालमुकुन्द पाठक) के तत्वाधान में पुजारी परिवार के द्वारा किया जा रहा है.
जिसमें पुजारी का नाम विष्णु पाठक, दिलीप पाठक ,मृत्युंजय पाठक , रूपेश पाठक ,ब्रह्मानंद पाठक ,अक्षय पाठक, राहुल पाठक, मेहसानानंद पाठक, नित्यानंद पाठक, विवेक पाठक, गौरी शंकर पाठक ,निखिल पाठक, कलेक्टर पाठक ,अंकित पाठक, झुनू पाठक, अनूप पाठक, पुजारी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे .इस अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु ,भक्त मुख्य रूप से शामिल हुए .