थाने से गायब बाइक को खंगालने में जुटी बिक्रमगंज की पुलिस थाने में रखी बाइक को जमीन खा गई या आसमां निगल गया
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज पुलिस द्वारा जब्त थाना परिसर से एक बाइक गायब हो गई है। पुलिस बाइक की तलाश में है। यह प्लैटिना बाइक सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के चौरासी मठिया निवासी पिंटू कुमार की है। उन्होंने बताया कि वे अपनी बाइक से अपने फुआ के घर 24 मार्च को गए थे। वहां से 25 मार्च को उनकी फुआ का लड़का रवि कुमार उनकी बाइक लेकर बिक्रमगंज खरीदारी करने आया था। इसी बीच बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैधरा – करमैनी गांव के पास उसकी दुर्घटना हो गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डायल 112 की टीम ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया और उसके घर सूचना दी।
जख्मी का मोबाइल और बाइक थाना लेकर आई। युवक की गंभीर स्थिति के कारण उनके परिजन इलाज के लिए बनारस ले गए। घटना के दो – तीन दिन बाद जब बाइक लेने बाइक मालिक पिंटू गया तो मोबाइल तो मिल गई, लेकिन बाइक को जख्मी युवक के आने के बाद देने की बात कही गई। इस बीच बाइक मालिक ने थाना में रखी अपनी बाइक की वीडियो भी बनाई। घटना के चार पांच दिन बाद इलाज के दौरान बनारस में जख्मी युवक की मौत हो गई। कुछ दिन बाद जब बाइक मालिक थाना में बाइक के लिए गया तो उसकी बाइक ही गायब थी। पिछले चार – पांच माह से वह थाना में दौड़ लगा रहा है, लेकिन अब तक बाइक का कोई सुराग नहीं मिला है। जब यह खबर चर्चा में आई तो पुलिस ने सीसीटीवी में देखा कि उस जगह जितनी भी बाइक थी उसे दूसरे जगह हटाया गया है, लेकिन जहां बाइक को रखना था वहां नहीं है। पुलिस अब इस बाइक की तलाश में है और बाइक मालिक बाइक मिलने के इंतजार में। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि वे गंभीरता से इसकी जांच में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बाइक मालिक ने कोई शिकायत नहीं किया है। बावजूद संज्ञान में आते ही इसकी गहनता से जांच हो रही है।