टिकारी के रानीगंज मोहल्ला स्थित ठाकुरवाड़ी प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं ने किया भजन कीर्तन- शिव वल्लभ मिश्रा
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- टिकारी के ठाकुरबाड़ी में भक्तों श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन कीर्तन किया. उक्त जानकारी भजन कीर्तन मंडली के मुख्य वक्ता शिव वल्लभ मिश्रा ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि टिकारी के रानीगंज मोहल्ला स्थित ठाकुरवाड़ी प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विभिन्न ग्राम से आए कीर्तन मंडली के लोगो ने भगवान कृष्ण आधारित भजन कीर्तन संगीत, पूर्वी, ठुमरी, कजरी का प्रस्तुति एक पर एक देने का कार्य किया.
वाद्य यंत्रों ढोलक झाल की गूंज से वातावरण भक्ति मय गुंजावान होते रहा। बेनीपुर, डिहुरा, रकासिया, खैरा, छटमा, निसूरपुर, चिरैली, मखपा, जलालपुर, बा जीतपुर, इगुना, गुलरिया चक, आमाकूमा से आए लोगो में शालिग्राम सिंह, जगदीश सिंह, सतेंद्र सिंह, शिवबल्लभ मिश्र, गौरी शंकर मिश्र, अर्जून साव, अभिमन्नु सिंह, सचिदानंद यादव, कृष्णकांत सिंह, किशोर रावत, राजकुमार पासवान, रामविनय सिंह, सुरेंद्र सिंह, सिपाही जी, रामपति यादव, जितेंद्र सिंह, शिक्षक ओमदत्त प्रजापति, अर्जून पासवान सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही.स्थानीय रानीगंज मोहल्ला के लोगो ने सामूहिक तौर पर किसी को दिक्कत न हो पर पैनी नजर रखे रहे जिसमे ठाकुरवाड़ी प्रांगण के पुजारी नरेश मिश्र, कृष्ण गोपाल यादव,अनुराग कुमार, आदि का सराहनीय भूमिका रही.तनी देख न कदमिया की ओर हो मुरलिया वाला चीर ले गएलन.चार चखा के ओढ़ कमलिया, बात बोली अंठेली, नंद बाबा का गईया चरावे जातियां के हऊ ये अहीर हो मुरलिया वाला चीर लेगलैन आदि वाणी सहित चरणन के रज पाऊं किशोरी तोहे चरण न के रज पाऊं की धुन पर लोग झूमते नजर आए. रामायण जी की आरती के बाद समापन किया गया.