विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया छाता- प्रदीप शर्मा

WhatsApp Image 2024-08-22 at 10.30.50 AM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार झारखंड )-रामगढ़ झारखंड प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा, उन्नत समाज , समर्थ राष्ट्रीय निर्माण करने को लेकर दिनांक 21.08.2024 दिन बुधवार को सुबह 8.00 बजे से पुराने बस स्टेंड, सब्जी मंडी में ज़रूरत मंदो के बीच, विप्र फाउंडेशन रामगढ़ शाखा के तत्वाधान में छाता का वितरण किया गया. सुदूर गाँव से आए दतवन,दोना बेचने वालों के बीच छाता का वितरण सदस्यों के द्वारा की गई .

उन्होंने आगे कहा कि जरूरत दतवन,दोना विक्री करने सुदूर गावों से आये ,जरूरत मंदो के बीच छाता का वितरण करना सुखद अनुभव हैँ, विप्र फाउंडेशन अपने सामाजिक उतरदायित्व का निर्वहन करता रहा हैँ. उन्होंने कहा कि आज लगभग 20 जरूरत मंद लोगों के बीच छाता वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से शामिल होने वालों में प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा , जिला कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा,अमित शर्मा, नीरज शर्मा, सोनू शर्मा इत्यादि लोगों का नाम शामिल है.