पितृपक्ष मेला को लेकर एन०एच० 82 अन्तर्गत सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य में तेजी लाया जाना आवश्यक
मनोज कुमार ।
गया,एन0एच0-82 अन्तर्गत घुँघड़ीटाँड़ वाईपास मोड़ के पास बीच सड़क पर उप महाप्रबंधक (तकनीकी) परियोजना कार्यान्वयन ईकाई, एन०एच०-82 द्वारा पुल निर्माण किया जा रहा है तथा सड़क पर गड्ढे बन जाने से काफी लम्बा जाम लगा गया था, जिसके कारण वाहनों के आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हुआ। साथ ही यह भी देखा गया कि कार्य प्रगति काफी धीमी है। डीएम ने अवगत करवाया है कि पितृपक्ष मेला-2024 दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर लाखों की संख्या में देश-विदेश से तीर्थ यात्री एवं VIP/VVIP भी पिण्डदान करने हेतु गयाजी आते हैं। ऐसी स्थिति में एन०एच० 82 अन्तर्गत सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य में तेजी लाया जाना आवश्यक है।
डीएम गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा बीएसआरडीसीएल के अभियंता के साथ समीक्षा लगातार की जा रही है। मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) बीएसआरडीसीएल पटना से सभी वस्तु स्थिति से अवगत करवाया गया है साथ ही तेजी से कार्य पूर्ण करवाने का अप्रोच भी किया गया है। बताया गया है कि 10 सितंबर तक उक्त सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा। इसके लिये लगातर कार्यो की निगरानी रही जा रही है।