काराकाट विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक
चंद्रमोहन चौधरी ।
काराकाट विधानसभा के विक्रमगंज प्रखंड के ग्राम धावां में राज्य परिषद सदस्य सह मुख्यमंत्री राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य अरुणा देवी के आवास पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज, संझौली और काराकाट प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव, सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र को जदयू की परंपरागत सीट बताते हुए स्थानीय नेत्री अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि काराकाट विधानसभा एवं लोकसभा में जदयू का नेतृत्व न होने से स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण के लगातार परेशानी हो रही है।
गठबंधन के अन्य दलों के हिस्से में सीट जाने से तथा अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों के निर्वाचित होने पर स्थानीय कार्यकर्ता उन तक प्रमुखता से जन समस्याओं को नहीं रख पाते हैं। जिनसे उनका निराकरण भी नहीं हो पाता है। जनता के विक्षोभ का सामना जद यू कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है। जो गठबन्धन के परंपरागत वोट मानते हैं उनके लिए ये जरूरी है कि विधानसभा स्तर पर जदयू का पुनः नेतृत्व हो। जदयू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जदयू नेत्री सह राज्य परिषद सदस्य काराकाट विधानसभा सह पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर शीर्ष नेतृत्व एवं नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं भावना से अवगत कराया जाएगा।