जमीनी विवाद निष्पादन हेतु थाना में लगा जनता दरवार

WhatsApp Image 2024-08-10 at 6.30.20 PM

प्रेम कुमार ।

परैया थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को जमीनी विवाद निष्पादन हेतु जनता दरबार लगाया जाता है यह जनता दरबार अंचला अधिकारी केशव किशोर एवं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के उपस्थिति में लगाया जाता है ।

अंचलाधिकारी केशव किशोर द्वारा बताया गया कि इस शनिवार को को कुल 13 मामला सामने आया है जिसमें पांच मामला को निष्पादित किया गया एवं आठ मामला को अग्रसर किया गया इस जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी नितेश कुमार एवं सोनू कुमार भी मौजूद थे ।