सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पिपल के पत्तों पर कलाकृति उकेर नीरज चोपड़ा को दिया बधाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 6.32.16 PM

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार)- भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया. शुक्रवार को इस खबर की जानकारी होते ही भारतीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने उनको बधाई देने के लिए पिपल के हरे पत्तों पर अपनी अनोखी कलाकृति बनाई और लिखा है “सिल्वर इंडिया”

https://www.youtube.com/watch?v=R_-xjLUl1Qs
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस कलाकारी के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर करते मीडिया को बताया कि नीरज चोपड़ा दो ओलंपिक पदक जीतने वाले आजाद भारत के पहले एथलीट हैं.इन्होंने पिछले कुछ समय से लगातार उपलब्धियां हासिल कर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं.बता दें कि नीरज चोपड़ा फाइनल में 89.45 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ दूसरे स्थान पर रहे और लगातार दूसरी बार ओलंपिक पदक जीतने में सफल रहे.मौके पर उपस्थित सैकड़ो युवाओं ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई देते सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना किया.