कमरतोड़ महंगाई और किसानों के मुद्दों को लेकर भारी विरोध-प्रदर्शन किया

WhatsApp Image 2024-08-08 at 10.38.48 PM

धीरज ।

गया ।राजद सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर कमरतोड़ महंगाई और किसानों के मुद्दों को लेकर भारी विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद प्‍याज और आलू की माला पहने हुए थे। सांसदों ने “किसान को फसल पर एमएसपी दो’, ‘किसान पर अन्‍याय बंद करो’ के नारे लगाए हैं।

विरोध-प्रदर्शन करने वालों में इंडिया गठबंधन के कई दलों के सांसद मौजूद रहे हैं।राजद सांसदों में लोकसभा में संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा, राज्यसभा में चीफ व्हिप जनाब फ़ैयाज़ अहमद साहब, राज्यसभा में संसदीय दल नेता प्रेमचंद गुप्ता, डॉक्टर मीसा भारती, प्रो. मनोज झा, एडी सिंह, सुधाकर सिंह और संजय यादव उपस्थित रहे।