नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निगम कर्मीयों कि तिरंगा जुलूस एवं प्रदर्शन नौ अगस्त को किया जायेगा

WhatsApp Image 2024-08-04 at 18.34.08

विशाल वैभव ।

पटना,पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निगम कर्मीयों कि तिरंगा जुलूस एवं प्रदर्शन नौ अगस्त को किया जायेगा। दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने, निजी करण समाप्ति निजी एजेंसी कर्मियों चालकों को प्रति माह एक तारीख तक नियमित वेतन भुगतान एवं निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान, दैनिक कर्मियों के सेवा निवृत्त पर पांच लाख रुपए उपादान राशि भुगतान करें, एवं एक माह पूर्व सेवा निवृत्त आदेश देने, सफाई मजदूरों को को बैटरी वाली साईकिल, सफाई पर्यवेक्षकों को प्रति माह 15 लीटर ईंधन आपूर्ति , सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मियों के छठा व सातवें वेतन पेंशन पुनरिक्षीत के बकाया अंतरराशि बकाया पेंशन पारिवारिक पेंशन का भुगतान वर्दी एवं स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण आपूर्ति करने, सफाई मजदूरों से 6 घंटा काम करने का समय निर्धारित करें आदि मांगों को लेकर 9 अगस्त को जि पी ओ गोलंबर बुद्ध मार्ग से निगम मुख्यालय मौर्या लोक पटना नगर निगम तक तिरंगा जुलूस निकालेंगे निगम कर्मी ।

यह जानकारी देते हुए पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास, प्रवक्ता राजेश पासवान, देवराज कुमार, मिथलेश कुमार, बनारसी मांझी ने कहा कि जब से पटना नगर निगम में निजी एजेंसी कर्मियों को 6 वर्षों से एक रुपया मजदूरी नहीं बढ़ा आर्थिक दोहन शोषण से चालक सफाई मजदूर परेशान है तीन माह पर एक माह का वेतन दिया जाता है । नन्द किशोर दास प्रधान महासचिव पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ।