मुहाने नदी के तट पर बसे बतसपूर, घोंघरिया, छाछ, मोराटाल इत्यादि कई गावों में बाढ़ की पानी घुस जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई!

WhatsApp Image 2024-08-03 at 19.38.52

मनोज कुमार,
बाढ़ की सूचना मिलते ही माननीय बोधगया विधायक सह पूर्व कृषि कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत जी ,जिला अधिकारी डॉ डॉ त्यागराजन एसएम समेत तमाम महकमे निरीक्षण किये!
इस मौके पर माननीय बोधगया विधायक ने मुहाने नदी पर बनाये गये बाँध के कई त्रुटियां बताये एवं इस त्रुटि को दूर करने का सुझाव दिये!
उन्होंने आगे कहा कि मुहाने नदी के दोनों साइड में 2 किलोमीटर तक अभिलंब बाँध बनवाने का जिला अधिकारी से आग्रह किये एवं किसानो को फसल छती मुआवजा एवं वैसे व्यक्ति जिनके कच्चे मकानों की छती हुई है उन्हें मुआवजा देने का आग्रह किये! उन्होंने जिला अधिकारी से बात करते हुए कहा कि बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को तत्काल सरकारी स्कूल में रहने का एवं भोजन पानी की व्यवस्था करने का निवेदन किये!