हंटरगंज और एमपी से चलने वाली हाईवे ट्रक ओनर गया जिले के बेहरा ओपी थाने की पुलिस की अडयल व मनमानी रवैया से परेशान है गाड़ी ओनर का आरोप है कि हम लोग अंदर लोड गाड़ी चला रहे हैं

WhatsApp Image 2024-08-03 at 19.30.16

मनोज कुमार,

हंटरगंज और एमपी से चलने वाली हाईवे ट्रक ओनर गया जिले के बेहरा ओपी थाने की पुलिस की अडयल व मनमानी रवैया से परेशान है गाड़ी ओनर का आरोप है कि हम लोग अंदर लोड गाड़ी चला रहे हैं! चलान सहित सारी कागजात सही रहते हुए दो-तीन दिनों तक गाड़ी रोक कर रखते हैं और नाजायज पैसे की मांग की जाती है जीपीएस मैंडेटरी के नाम पर थाने में गाड़ी डिटेल किए जाने से लॉन्ग टूर जाने वाली गाड़ी का चलान फेल हो जाता है परेशानी बढ़ जाती है गाड़ी ओनर पिंटू कुमार का कहना है कि हम लोग चलान के साथ अंडर लोड गाड़ी चलाते हैं उसे जांच कर काटा कर कर तुरंत छोड़ देनी चाहिए पुलिस की अगर यही मनमानी रही और गाड़ी का समय नहीं छोड़ी तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा गाड़ी ऑनरो ने गया एसपी से मिलकर इस संबंध में जांच करने एवं तुरंत गाड़ी छोड़ देने की अपील की है एसएसपी गया ने संज्ञान लेते हुए जल्द जांच कराने की ट्रक ओनरो को आश्वासन दिया है!