17 साल बाद टीम हिंदुस्तान ने रचा इतिहास
VISHAL VAIBHAV.
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप के फाइनल मैच के खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर 17 साल बाद इतिहास रच डाला। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 76 रन और अक्षर पटेल के तुफानी पारी 47 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के इस जीत में सूर्य कुमार यादव का शानदार कैच जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीका टीम की जीत की मंसूबों पर पानी फेर दिया जिसके कारण भारतीय टीम ने 17 साल बाद रोहित शर्मा की कैप्टन शिप में इतिहास रच डाला। आपको बताते हैं कि इससे पहले भारतीय टीम ने 2007 में एमएस धोनी की कैप्टनशिप में टी 20 विश्व कप का पहला खिताब जीता था ये जीत भारत की दूसरी जीत हैं। जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह और जोश का माहौल है । राजधानी पटना में भी भारतीय टीम के जीत के बाद जमकर आतिशबाजी की गई। इस फाइनल मुकाबले में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच तो वही जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द टूर्नामेंट हुए। हालाकि विराट कोहली ने अपने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेने के दौरान अपना आखरी टी 20 विश्व कप बताया।