बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं क्या सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं – केंद्रीय मंत्री

WhatsApp Image 2024-06-29 at 6.11.22 PM

मनोज कुमार ।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपने गृह जिला गया आगमन पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लगातार गिर रहे पुल की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चिंता की विषय है फूल गिर रहे हैं कहे फूल गिर रहे हैं लेकिन ,आज से 15 दिन या एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिरा अभी क्यों गिर रहा है कहीं कोई साजिश तो नहीं ,लगातार पुल गिर रहा है

क्या सरकार को जानबूझकर कहीं बदनाम करने की साजिश तो नहीं है ऐसे कई प्रश्न उन्होंने उठाया उन्होंने कहा कि अपने तरफ से भारत सरकार सचेत है जो पुल गिरा है उसके ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे ऐसा ना हो सरकार सचेत है।