शेरघाटी में दिल्ली के तर्ज पर बनेगा हाट मार्केट

चंदन मिश्रा।

स्टैंडिंग कमेटी के बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर हुई चर्चा।

शेरघाटी।नगर परिषद सभागार भवन में स्टैंडिंग कमेटी के बैठक हुआ संपन्न उक्त दौरान कई बिंदुओं पर हुई चर्चा,
इधर जानकारी देते हुए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प ने बताया कि गुरुवार को हुई बैठक के दौरान शहर को स्वच्छ सुंदर एवं बेहतर बनाने को लेकर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा किया गया 7 से 8 कार्यो को लेकर चर्चा किया गया, जबकि शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहे जल जमाव की समस्याओं से निदान पाने के लिए जल्द ही नाली का निर्माण एवं नाली की साफ सफाई बेहतर करने को लेकर एक टीम भी बनाई गई है जिससे शहर में हो रहे जल जमाव की समस्या से तुरंत निजात मिल सके।
वही नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि पवन किशोर ने बताया कि शहर को स्वच्छ दुरुस्त व सुंदर बनाने के लिए नगर प्रशासन लगातार कार्य कर रही है, जबकि साफ सफाई बेहतर करने के लिए एक टीम बनाई गई जिसमें साफ सफाई के प्रति लगातार सजग दिखेगी वहीं उन्होंने कहा कि श्मशानघाट घाट का जीर्णोद्धार के अलावे जबकि चार स्थान पर नए सामुदायिक भवन भी बनाए जाएंगे एवं पुराने सामुदायिक भवन को फिर से जीर्णोद्धार किया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली के जैसा बेहतर हाट बाजार शेरघाटी में बनाया जाएगा जहां सब्जी विक्रेता फल विक्रेता के अलावे अन्य फुट पाती दुकानदारों के लिए एक स्थान बेहतर दिया जाएगा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके उन्होंने यह भी कहा कि शेरघाटी का यह हाट बाजार बिल्कुल सुंदर स्वच्छ और लाइट से चमचमाती हुई दिखेगी,
जिससे सारे दुकान एक साथ खूबसूरत दिखेगा,
साथ ही कई ऐसे कार्य पर चर्चा किए गए जिससे शेरघाटी की सुंदरता एवं स्वच्छता के प्रति अग्रसर है,
उक्त बैठक के दौरान नगर परिषद उपाधीक्षक तारकेश्वर चौधरी उर्फ भोला चौधरी,अशोक सिंह, मनीष कुमार के अलावे कई पार्षद भी शामिल थे।

You may have missed