बमेंद्र द्वारा किया गया जनकोप पंचायत में गर्भवती महिलाओं का सर्वे,छह गांव में मिली 30 गर्भवती महिलाएं

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- पथ प्रदर्शक स्वयंसेवी संस्था ने जनकोप पंचायत में गर्भवती महिलाओं का सर्वे किया. जिसमें छ: गांव में 30 गर्भवती महिलाएं मिली. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श बनाने के लिए बारुण प्रखण्ड के जनकोप पंचायत को औरंगाबाद की चर्चित स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा गोद लिया गया है.संस्था की प्राथमिकता सुरक्षित प्रसव कराने का है जिसके लिए गर्भवती महिलाओं का सर्वे जारी है.संस्था के सचिव रक्त सेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि पंचायत के गर्भवती महिलाओं का सर्वे लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि जनकोप पंचायत में कुल चौदह गांव हैं ,जो तीन स्वास्थ केंद्रों में बंटे हैं हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर जनकोप में छह गांव जनकोप ,कोसडिहरा, चंदौली,सोहर बीघा,संथुआ एवम भलुआही हैं. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्दीना में सात गांव उर्दीना,प्रीतमपुर, डोल कर्मा,बसडीहा, कुशा,नदीआई,नवादा एवम हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर कचनपुर में एक गांव हबसपुर है. बमेंद्र द्वारा जनकोप स्वास्थ केंद्र से जुड़े जनकोप पंचायत के छह गांव के सर्वे में 30 गर्भवती महिलाएं मिली हैं, जिनपर नजर रखी जा रही है और उनके हिमोग्लोबिन,शुगर एवम ब्लड प्रेशर की जांच जल्द ही कराई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि उनकी संस्था द्वारा यह सेवा कार्य निःशुल्क की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग औरंगाबाद से समुचित तकनीकी सहयोग का आश्वासन भी मिला है .

You may have missed