तालाब में असामाजिक तत्वों ने मिलाया जहर, नामजद प्राथमिकी दर्ज
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। शहर के चलनीया मोहल्ला स्थित बलडिहवा तालाब में कुछ असामाजिक तत्वों ने आपसी रंजिश में जहर डालकर मछली पालक चमरू सोनकर को जान से मारने की धमकी दी है। तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से तालाब की सारी मछलियां मर गई और मछली पालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना को लेकर मछली पालक चमरू सोनकर ने बताया कि जीवकोपार्जन के लिए तालाब को किराए पर लेकर बीते कई वर्षों से मछली पालन का कारोबार करते आ रहे हैं। इस वर्ष बलडिहवा तालाब में भी उन्होंने मछली पालन का कारोबार किया था लेकिन असामाजिक तत्वों ने उसमें जहर डाल दिया। जिससे तालाब की सारी मछलियां मर गई और उन्हें लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि तालाब के समीप घटना को अंजाम देने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा गोलीबारी करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जिसको लेकर चमरू सोनकर ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।