औरंगाबाद का सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क बना औरंगाबादवासियो का मनोरंजन का केंद्र
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद का सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क बना औरंगाबादवासियो के लिए मनोरंजन का केंद्र. बताते चलने की इस पार्क में बच्चों के लिए अनेक प्रकार के झूले लगाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर पार्क के चारों तरफ पेड़ पौधे लगाए गए हैं. जो प्रकृति के दृश्यों को दर्शाता है. पार्क के बीचो-बीच पानी के फुहारे वाले यंत्र लगाए गए हैं. जिससे शाम में पानी के फुहारे छोड़े जाते हैं. जिसका आनंद छोटे बच्चों से लेकर अभिभावक उसका लुफ्त उठाते हैं. ऐसे तो पार्क में व्यायाम करने के यंत्र के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया गया है. महिलाओं एवं पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था भी की गई है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्राइवेट गार्ड लगाए गए हैं. पार्क के चारों तरफ रंगीन रोशनी लगाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बनाता है. पार्क की स्थिति की जायजा लेने पहुंचे संवाददाता ने जब पार्क की सुरक्षा में लगाए गए गार्ड से बातचीत किया तो गार्ड ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रशासन की भरपूर सहयोग मिलता है.
वही पार्क की व्यवस्थापक व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क है उन्होंने आगे कहा कि पार्क को चौमुखी विकास करने के लिए व्यवस्थापक पूरी तरह से कटिबंध है. पार्क की सुरक्षा में लगे मथुरा यादव ने मीडिया को आगे कहा कि पार्क में आने वाले आगंतुकों को सुरक्षा प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि प्रातः काल 4:30 से सुबह 6:00 बजे तक निशुल्क पार्क में व्यवस्था घूमने के लिए की गई है. सुबह 7:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ पार्क का आनंद लोग उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्क में कई नियम एवं दिशा निर्देश दी गई है. उसका पार्क में आने वाले आगंतुको मानना होगा. पार्क में आनंद उठाने के दौरान प्रिंस कुमार सिंह, रंजू देवी एवं पूजा देवी सहित कई लोगों ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि पार्क को चौमुखी विकास करने की जरूरत है. औरंगाबाद में नगर परिषद ने दानी बीघा में सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क का निर्माण कर एक नया इतिहास रचा है. इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. आशा करता हूं कि भविष्य में नगर परिषद औरंगाबाद को चौमुखी विकास करें. यही मेरी अपेक्षा है.