एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-06-09 at 6.56.50 PM

सहजा नन्द सरस्वती (परैया ).

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए आगामी दिन मंगलवार को स्थान राजकीय परिषद मध्य विद्यालय के सामने एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाऐगा महादेव हेल्थ केयर के डॉक्टर M. कुमार के द्वारा बताया गया की ग्रामीण क्षेत्र को देखते हुए गरीब,बुजुर्ग एवं बेसहरा परिवार को निःशुल्क जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया है ।

जिसमे शिशु के लिए हमारे यहाँ उत्तम ईलाज की सुविधा है हर मंगलवार को शिविर के दरमियान निःशुल्क जांच की जाएगी तथा गरीब परिवार को विशेष सुविधा दी जाएगी चाहे वह व्यक्ति जिस श्रेणी सें आता हो यहाँ 24 घंटे आपतकालीन सेवा उपलब्ध है।