औरंगाबाद के आदर्श हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर की कमी रहने से मरीजों को हो रही है परेशानी
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद के आदर्श हॉस्पिटल के नाम से विख्यात सदर अस्पताल इन दिनों हड्डी रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर के कमी के कारण पीड़ित मरीजों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रहा है .जिसके कारण मरीजों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है. और पीड़ित मरीज इलाज के लिए डॉक्टरो के पास घंटो इंतजार कर रहा है. इस संबंध में पीड़ित मरीजों की बात सच मानी जाए तो कहना है कि आदर्श हॉस्पिटल में मात्र एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के सहारे सदर अस्पताल चल रहा है. पीड़ित मरीजों ने बताया कि डॉक्टर से इलाज कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आदर्श हॉस्पिटल के नाम पर आता हूं मगर सुविधा नग्न है. मात्र एक डॉक्टर विकास कुमार जो सुबह 6:00 से मरीज को देख रहे हैं. वहीं दूसरी तरह डॉक्टर विकास कुमार मरीज को सहायता करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. डॉ विकास कुमार के कार्यों से पीड़ित मरीज लोग काफी खुश थे. पीड़ित मरीजों ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि मैं जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन को समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं कि औरंगाबाद के आदर्श हॉस्पिटल में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ का पदस्थापन की जाए ताकि मरीजों की समस्या का समाधान किया जा सके.