बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 में को मारूफगंज के रहने वाले युवक रिजवान के ऊपर रात में हुई फायरिंग मामले में गया पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-06-01 at 18.56.12

मनोज कुमार,

गिरफ्तार लोगों की पहचान हमज़ापूर के रहने वाले मोहम्मद मुख्तार खान और करमौनी के रहने वाले शाहिद खान के रूप में हुई है गया एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 30 मई की रात को महुआव में मोहम्मद रिजवान के ऊपर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद रिजवान घायल हो गए थे इसी मामले में पुलिस हमजापूर के रहने वाले मुख्तार खान और करमौनी के रहने वाले शाहिद खान को गिरफ्तार किया ,घटना के पीछे आपसी विवाद बताया गया है,!
रिपोर्ट मनोज कुमार
गया