सड़क दुर्घटना में सफाईकर्मी से टकरा बाइक हुआ डिवाइडर पार, तीन जख्मी

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर बी के समीप एनएच-20 पर काम कर रही एक सफाईकर्मी महिला से एक बाइक पर सवार मां व बेटा टकराकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा।इस सड़क दुर्घटना में सफाईकर्मी समेत बाइक पर सवार रहे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को ग्रामीणों ने सड़क पर किनारे लाकर एनएचएआई के एम्बुलेंस को डायल 1033 पर कॉल करके सड़क दुर्घटना की सूचना दी।सूचना पाकर सड़क निर्माण करने वाली गाबर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के सुपरवाइजर राज बहादुर सिंह एवं प्रशांत कुमार के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. परितोष कुमार ने कहा कि घायलों में सफाईकर्मी की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के बड़की पसिया गांव निवासी माधो राजवंशी की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी के रूप में हुई है।वहीं बाइक पर सवार रहे घायलों की पहचान पुरानी हरदिया निवासी रंजीत शर्मा की पत्नी नीतू देवी एवं पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है।चिकित्सक ने कहा कि महिला सफाईकर्मी के सिर में चोट रहने के कारण उन्हें सीटी स्कैन की सख्त आवश्यकता है।इसलिए सफाईकर्मी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है।वहीं घायल मां व बेटे का प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को एक्सरे के लिए सलाह दिया गया है।एक्सरे रिपोर्ट में यदि हाथ एवं पैर में फ्रैक्चर आने पर दोनों को नवादा अस्पताल रेफर किया जाएगा।अस्पताल में मौजूद सुपरवाइजर ने कहा कि सफाईकर्मी सड़क की सफाई कर रही थी।इसी बीच बाइक के चपेट मे आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बाइक सवार हरदिया की ओर से रजौली जा रहा था।इसी दौरान महिला सफाई कर्मी सड़क पर से धूल एवं कचरा उठाकर सड़क पार कर दूसरी ओर फेंकने जा रही थी।इसी बीच रजौली की ओर से जा रहे एक बोलेरो की डर से महिला सफाईकर्मी पीछे हटी और बाइक की चपेट में आ गई।हालांकि बाइकसवार ने महिला सफाईकर्मी को बचाने की कोशिश की।किन्तु महिला सफाईकर्मी से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए मोटरसाइकिल समेत सड़क के दूसरी ओर चला गया।साथ ही कहा कि घटना एवकदम फिल्मी अंदाज का सीन लग रहा था।वहीं अस्पताल परिसर पहुंचे परिजनों ने कहा कि भगवान की कृपा से दूसरी ओर से कोई और वाहन नहीं आया,नहीं तो अनहोनी को टाला नहीं जा सकता था।

गाबर कम्पनी के अधिकारी उड़ा रहे सुरक्षा नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

सड़क निर्माण कम्पनी गाबर कंस्ट्रक्शन के द्वारा सड़क की देखभाल एवं सफाई की जिम्मेदारी है।किंतु बिना सुरक्षा मानकों के सफाईकर्मियों द्वारा सड़कों की सफाई,डिवाइडर के बीच रहे पौधों में पानी डालना, कचरा फेंकना आदि कार्य कराया जा रहा है।बीते दो सप्ताह पूर्व ही सुरक्षा मानकों में कमी के कारण ट्रैक्टर में लगे पानी टैंकर से एक ट्रक की टक्कर हो गई थी,जिसमें चालक एवं उपचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।वहीं रविवार को एक महिला सफाईकर्मी भी सुरक्षा मानकों की कमी के वजह से खुद भी दुर्घटनाग्रस्त हुई और उसके चपेट में बाइक पर सवार रहे लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।बताते चलें कि बीते वर्ष अंधरबारी मोड़ के समीप भी एक सफाईकर्मी युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

You may have missed