पहले दिन स्नातक की परीक्षा तीन केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई संपन्न

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर स्नातक पार्ट-टू वर्ष की परीक्षा पहले दिन दो पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। संचालित परीक्षा के पहले दिन वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त परीक्षा के कारण परीक्षार्थियों के होश उड़ गए। वहीं परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर सघन जांच देख कुछ मुन्ना भाई महाविद्यालय प्रशासन के डर से भाग खड़े हुए। ज्ञात हो कि शहर के तीन परीक्षा केंद्रों तहत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में परीक्षार्थियों की संख्या 2826, अंजबित सिंह महाविद्यालय 1758 व इंदु तपेश्वर महिला कॉलेज में 1535 है। पहले दिन संचालित परीक्षा के प्रथम पाली में ग्रुप-ए विषय की विज्ञान व दूसरी पाली ग्रुप-बी विषय की कला संकाय सहित स्पेशल विषय की परीक्षा थी। जिसमें किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नही हुए। लेकिन अनुपस्थित जरूर रहें।

वही वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों में सख्ती को लेकर उनके जुबां पर काफी चर्चा थी। वही तीन परीक्षा केंद्रों में सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या वीर कुंवर सिंह केंद्र परीक्षा केंद्र पर है। पहले दिन सख्ती पूर्ण संपन्न परीक्षा के संबंध में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर केंद्राधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र में मुन्ना भाई, मोबाईल, ब्लूटूथ, गेस पेपर, इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित अन्य चिट पुर्जे के विरुद्ध परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर सघन जांच कर नकलची पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखा गया। वही इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्राधीक्षक बिनोद कुमार सिंह भी पहले दिन परीक्षा केंद्र पर नकल के प्रति काफी सख्त नजर आए।