भीषण गर्मी में रेल यात्रियों के बीच ओआरएस का वितरण

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले में भीषण गर्मी एवं लू की थपेड़ों को देखते हुए रेलवे अस्पताल डेहरी ऑन सोन द्वारा शनिवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बीच ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों एवं अन्य रेल कर्मियों ने यात्रियों को लू से बचने के लिए पानी, छांछ, ओआरएस, नींबू एवं अन्य तरल पदार्थ का लगातार सेवन करते रहने की सलाह दी तथा कहा कि जहां तक संभव हो दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे के बीच धूप में बाहर निकलने से बचें।

बताया गया कि जरूरी होने पर धूप में निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें। वहीं सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़ों का हीं इस्तेमाल करें। रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे इस अभियान का नेतृत्व रेलवे अस्पताल डेहरी ऑन सोन के डॉ हरदीप कुमार सिंह एडीएमओ/डीओएस ने किया तथा उक्त कायर्क्रम के दौरान स्टेशन मैनेजर सासाराम कौशल किशोर पांडेय, निरीक्षक आरपीएफ सासाराम संजीव कुमार, मृत्युंजय सीएचएल, वरुण मल्होत्रा स्वास्थ्य निरीक्षक आदि मौजूद रहे।