घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में महिला समेत 4 घायल,तीन नवादा रेफर
संतोष कुमार ।
घरेलू विवाद को लेकर रजौली थाना क्षेत्र के धुरगांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई।मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से एक महिला समेत 3 व दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हो गई। घायलों में एक पक्ष से किशोरी मिस्त्री,उसकी पत्नी मीना देवी व बेटा अंकित कुमार शामिल है। जिनमें पिता-पुत्र की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष से ताहिर खां की पत्नी घायल हुई।सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया।अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ शिव पुरारी ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल एक पक्ष से 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।
घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ गुलशन कुमार,सीओ मो गुफरान मजहरी, बीपीआरओ राजन कुमार एवं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसएसबी और पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।इस मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने एक पक्ष से पांच और दूसरी पक्ष एक महिला समेत कुल 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।समाचार लिखे जाने तक रजौली पुलिस के एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में होमगार्ड के जवान स्थिति पर नजर रख रहे थे।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि मारपीट की घटना दो संप्रदाय के बीच का मामला नहीं है। ना ही कोई जमीन विवाद है। घरेलू विवाद को लेकर दो संप्रदाय के लोगों के बीच मारपीट हुई है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। वहीं कुछ लोग को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है। सूचना के बाद सीओ, बीपीआरओ और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर कैंप कर स्थिति की जानकारी ली है। इस मामले में पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। लोगों से मेरी अपील है कि शांति बनाए रखें। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।