इकलौता पुत्र हीं निकला पिता का हत्यारा, पैसे के लालच में टांगी से मारकर की निर्मम हत्या

दिवाकर तिवारी ।

हत्यारे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद, डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

सासाराम। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुआं गांव के समीप बीते 8 जनवरी की शाम हुए एक किसान के हत्या मामले में रोहतास पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार किसान हरी प्रसाद सिंह की हत्या उनके पुत्र धनजी सिंह द्वारा हीं की गई थी तथा पुलिस के समक्ष धनजी सिंह ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। मामले में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बीते 8 जनवरी की संध्या करीब 06.30 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुम्भा-कठडिहरी रोड के समीप खेत की सिंचाई कर रहे एक किसान हरिप्रसाद सिंह की सिर में टांगी मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक किसान के पुत्र धनजी सिंह के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया तथा पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की गई। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के शुरुआत से हीं किसान का एकलौता पुत्र धनजी सिंह संदेह के घेरे में था तथा सभी पहलुओं पर जब विस्तार से जांच की गई तो पाया गया कि जमीन और पैसे के विवाद में धनजी सिंह ने हीं अपने पिता हरि प्रसाद सिंह की हत्या कर दी है। धनजी सिंह ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है तथा हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी हत्यारे की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। डीएसपी ने कहा कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रेलवे से मिली मुआवजा राशि बनी हत्या का कारण

किसान पुत्र धनजी सिंह ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके पिता हरि प्रसाद सिंह को रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण के एवज में मुआवजा राशि दी गई थी। लेकिन बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी उसके पिता मुआवजा राशि एवं जमीन नहीं दे रहे थे तथा काफी दिनों से वे अपने भाई के साथ हीं रह रहे थे। जिसके कारण धनजी सिंह काफी परेशान रहता था। इसी बीच मौका पाकर धनजी सिंह ने बीते 8 जनवरी की शाम खेत की सिंचाई कर रहे अपने पिता की टांगी से मार कर हत्या कर दी और हत्या में प्रयुक्त टांगी को छुपाते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया।

You may have missed