विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा ग्राम पंचायत महमन्ना एवं ग्राम पंचायत आमकुआं
विश्वनाथ आनंद ।
एलईडी स्क्रीन मशीन से भारत सरकार द्वारा अब तक क्रियान्वित योजना का दिखाया गया तस्वीर.
टेकारी( बिहार)-विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दिनांक 16दिसंबर 2023को ग्राम पंचायत मुख्यालय महमन्ना के ग्राम महमन्ना और ग्राम पंचायत मुख्यालय आमाकुमां के ग्राम आमाकुमा में रथ के माध्यम से एलईडी स्क्रीन मशीन से भारत सरकार द्वारा अबतक क्रियान्वित योजना का विस्तार से बताया गया. आजाद भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में अबतक कार्य में जनजातिय समुदाय को मिला सम्मान अवसर और अधिकार जिसमे आदिवासी छात्रों को 116.24करोड़ से अधिक छात्रवृति, सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत, 15नवंबर को हर साल जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा, भारतीय वन अधिनियम में संशोधन कर बांस को रेगुलेटरी बंधनों से मुक्त किया गया, विमुक्त, घूमंतू और अर्ध घूमंतू समुदायों के लिए विकास और कल्याण बोर्ड का गठन, गरीबों के लिए अवसरंचना का निर्माण में 1.6करोड़ परिवारों को मिला नल से जल, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 2, 906ग्राम विद्युतीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36लाख से अधिक आवासों का निर्माण, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा जैसे में पीएम जन धन योजना में 5.6करोड़ से अधिक लोगों के वित्तीय समावेश की सुविधा के लिए खाते खोले, पीएम सुरक्षा बीमा योजना में पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा हेतु करीब 2.53करोड़ से अधिक नामांकन, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1.06करोड़ नामांकन, पीएम स्व निधि योजना में 79हजार से अधिक लाभार्थियों को किफायती कार्यशील पूंजी लोन प्रदान करने के लिए 123करोड़ से अधिक प्रदान किए गए, अटल पेंशन योजना के तहत 51लाख से अधिक लोग नामित, आयुष्मान भारत विश्व की स्वास्थ्य कवरेज की सबसे बड़ी योजना, पीएम जन आरोग्य योजना में 5लाख तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष स्वास्थ्य बीमा कवर, 84.4लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बने। निशुल्क एवं सार्वभौमिक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए 10, 280स्वास्थ्य एवम कल्याण केंद्र संचालित, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना में किफायती दामों पर गुणवता पूर्ण दवाएं उपलब्ध, 455जन औषधि केंद्र संचालित, आत्मनिर्भर नारी सब पे भारी के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.07करोड़ महिलाएं को मिला मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, पीएम मुद्रा योजना में 4.67करोड़ मुद्रा लोन में से 72प्रतिशत लोन महिलाएं को, सुकन्या समृद्धि योजना 19लाख से अधिक खाते बालिकाएं के नाम पर खुले, सही पोषण, देश रोशन माताएं और किशोरियों में एनीमिया एवम कुपोषण में कमी, 1.08करोड़ से अधिक लाभार्थी, किसानों का कल्याण सुनिश्चित के तहत पीएम किसान पहली बार 6000प्रति वर्ष की प्रत्यक्ष आय सहायता, बिहार के 85.3लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 19, 00करोड़ से अधिक का लाभ, बिहार में लगभग 13, 310प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र संचालित, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित, बिहार के लोगो को 153.33लाख मीट्रिक टन से अधिक मुफ्त खाद्यान्न वितरित अप्रैल 2020से अबतक और आगे 95वर्षो तक लागू, एतिहासिक स्थलों का जीर्णीधार, स्व देश दर्शन योजना के तहत बिहार में थीम आधारित पर्यटक सर्किट के विकास के लिए 262.72करोड़ स्वीकृत, वैशाली,आरा, मसौढ़ी, पटना, राजगीर, पावापुरी, चम्पापुरी के विकास के लिए 33.96करोड़ स्वीकृत, बौद्ध सर्किट के विकास एवं बोध गया में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए 95.18करोड़ स्वीकृत, कावरिया रूट सुल्तानगंज धर्मशाला देवघर के विकास के लिए 44.76करोड़ स्वीकृत, भी तिरिया चंद्रहिया तुरकौलिया के विकास के लिए 44.27करोड़ स्वीकृत। आध्यातमिक स्थलों का विकास में तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिकता संवर्धन अभियान के तहत पटना साहिब, विष्णुपद मंदिर गया के विकास के लिए 45.81करोड़ स्वीकृत, स्टार्ट अप इंडिया के तहत 2, 171से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप बिहार में, आसान अनुपालन, आसान प्रक्रियाएं और कानूनी सहयोग, बिहार में 1, 003स्टार्टअप की बागडोर महिलाएं के हाथों में, बिहार में स्टैंड अप इंडिया के तहत 7, 114ऋण दिए गए, आत्म निर्भर भारत का विकास इंजन,बिहार को पिछले 08साल में दिया 09.96लाख करोड़ का फंड, 2004से 2014के दौरान बिहार को मिले फंड का यह 3.5गुना