एक साल से विद्युत आपूर्ति ठप कर्मा गांव के किसान परेशान
चंद्रमोहन चौधरी ।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के काराकाट प्रशाखा के कर्मा गांव के बधार में लगायें गये ट्रांसफॉर्मर से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने से किसान परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से दो वर्ष से लोग सिंचाई से वंचित हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो. बलिदान मिश्रा से अपनी सारी समस्या को कही। किसान चुलबुल सिंह, अजय सिंह, मिंटू सिंह, अनिल सिंह सहित सैकड़ो किसानों ने बताया कि दो साल से 11 केवी के तार टूटा हुआ है। विभाग के कनीय अभियंता को टूटे तार की मरम्मति कर बिजली बहाल करने का आवेदन दिया गया था। इसके अलावा कई बार बिजली विभाग के कार्यालय जाकर तार मरम्मत कर बिजली बहाल करने का आग्रह किया गया। लेकिन, अब तक बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी। किसान ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर से 50 बीघा खेत का पटवन किया जाता है। दो साल पहले आंधी – तूफान से तार टूटकर गिर गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही से अब तक न तार की मरम्मत की गयी, नहीं बिजली की आपूर्ति हो पायी। रबी फसल की बुआई के बाद फसल का पटवन इसी ट्रांसफॉर्मर से किया जाता है। अगर तार की मरम्मति नहीं की जाती है, तो रबी फसल का पटवन नहीं हो सकेगा। कर्मा गांव के राहुल सिंह, अजय सिंह, विंध्याचल सिंह सहित कई किसानों ने तार की मरम्मत कर जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बलिराम मिश्रा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात करके इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने की बात कहीं। प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि अगर अधिकारी किसानों के मांगों को अनुसूना करते हैं और जल्द उसका कोई निदान नहीं निकलते तो बाध्य होकर के किसान और मजदूरों को साथ लेकर के जन आंदोलन छोड़ा जाएगा। ताकि जल्द से जल्द किसानों को बिजली उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिहार सरकार ने जो रोड मैप बनाया है वह बिल्कुल फेलुअर हो रही है। ना धान उचित मूल्य पर लिया जाता है ना रबी फसल उचित मूल्य पर लिया जाता है ना खेती के समय में बिस्कोमान में खाद मुहैया कराई जाती है ना बिजली समय पर दी जाती है। जिससे किसान दिनों दिन कमजोर होते जा रहे हैं। इसलिए अब समझ आ गया है कि अपना घर छोड़कर के रोड पर निकाल करके आंदोलन किया जाए ताकि इस गूंगी बहरी सरकार को अपनी मांग मनवाने में आसानी हो सके। प्रोफेसर मिश्रा ने इस आशय की जानकारी दूरभाष पर जिला समाहर्ता को दी। जिला समाहर्ता ने कहा कि बहुत जल्द इसका निदान किया जाएगा। कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार ने बताया गया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।