गया भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यशाला का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-भाजपा जिला कार्यालय गया में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान सबसे पहले देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर 148वी जयंती मनाई गई. जो देश भर में 31अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है.जयंती के बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यशाला जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मगध शाहाबाद के सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज कुमार,जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा,लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह,पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान उपस्थित होकर कार्यशाला का शुभारंभ किया.जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने विश्वकर्मा योजना में 13हजार करोड़ रुपए 18पारंपरिक शिल्पकारों,कारीगरों को5%की ब्याज पर 1लाख तक की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है ,योजना के तहत पांच दिन की प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में 500 सौ रुपए और टूलकिट दिया जायेगा .साथ ही डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट दी जाएगी.
क्षेत्रीय सह प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि जो पारंपरिक शिल्पकारों कारीगरों को दूसरे यहां काम करके परिवार चलाते थे उनके लिए प्रधानमंत्री ने अपना उद्योग खड़ा करने के लिए ये योजना बनाई है .हम सभी शिल्पकारों कारीगरों से अनुरोध करते हैं कि इस योजना का लाभ लेकर व्यवसाय करे.लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी सी एस पी सेंटर या वसुधा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन कराए और योजना का लाभ लेकर अपना उद्योग खड़ा करे.जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने सात लोगो की कमिटी बनाई है ,जो इस योजना को देखेंगे और सही व्यक्ति और घर के एक ही सदस्य को पी एम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिले इसके लिए कमिटी बनाई गई है.इस कार्यशाला में ओबीसी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सरयू ठाकुर,रूपेश वर्मा,संतोष सिंह, राजेश चौधरी,जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार,अनुज कुमार,जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला मंत्री बिनोद सिंह कमल सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह,किसान मोर्चा अध्यक्ष राहुल रंजन यादव, महिला अध्यक्ष करुणा सिंह,संजय सिंह,गौतम कुशवाहा,रंजना सिन्हा,लालबाबू सिद्धिकी,चंदन भदानी,अशोक गुप्ता,राजकुमार जी, बिगन विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव ने किया.