कांग्रेसी नेताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- भारतरत्न प्रियदर्शनी देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39 वीं शहादत दिवस व लौह पुरुष देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम मे मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह प्राकृतिक का संयोग है कि देश की आइरन लेडी कहे जाने वाली, इतिहास ही नहीं बल्कि विश्व के भूगोल बदलने वाली देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के सीना चीर बांग्लादेश को आजाद कराने मे अग्रणी भूमिका निभाई थी, तो दूसरीओर लौह पुरुष भारतरत्न देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के बाद आर एस एस पर प्रतिबंध लगाने तथा विभिन्न रियासतों को मिला कर अखण्ड भारत बनाने मे अग्रणी भूमिका निभाई थी.नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के सभी बैंक, कोलियरी आदि का राष्ट्रीयकरण कर देश के कर्मचारियों, मजदूरों को नई जिंदगी देने का काम किया था.परंतु आज केंद्र की मोदी सरकार इसके निजीकरण करने तथा उन्हें बेचने मे मशगूल है.

नेताओं ने आज के परिवेश मे लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रासंगिकता काफी बढ़ गई है, जिनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है.कार्यक्रम को पूर्व जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, मिथिलेश सिंह, जिला महासचिव विपिन बिहारी सिन्हा, गिरे न द र कुमार, अमरजीत कुमार, सोमनाथ पासवान, बुद्धू प्रसाद, खालिद अमीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद नवाब अली, बबलू राम, शशिकांत सिन्हा, मोहम्मद शामिल साह, विनोद प्रसाद बाबा, सृष्टि कुमार बबलू, गौतम सिंह, शशि कपूर गुप्ता, जितेंद्र यादव, डॉ दिनेश पटेल, जितेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया. इसी तरह औरंगाबाद में भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शहादत दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्रीमती इंदिरा गांधी की तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. वहीं दूसरी तरफ सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश का महान नेता करार दिया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

You may have missed