जिले में चयनित अध्यापकों को पटना भेजने को लेकर एसडीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

fec56a5d-de7e-46f8-8cc3-9bb6caef689a

गजेंद्र सिंह .

शिवहर— जिले के अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं उन्हें पटना भेजने के संबंध में की गई तैयारी की समीक्षा की गई।
शिवहर जिला से 200 विद्यालय अध्यापकों को पटना भेजा जाना है ,जहां 2 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा गांधी मैदान पटना में नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।शेष विद्यालय अध्यापकों को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।


बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी शिवहर, जिला परियोजना प्रबंधक शिक्षा विभाग शिवहर एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग शिवहर उपस्थित थे।